
28 अप्रैल 2023 : नगर निकाय चुनाव के कारण इस समय सभी जिलों में सीमाओं पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार को एफएसटी टीम मुजफ्फरनगर-मेरठ बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मेरठ की ओर से आई एक आई-20 कार को रोककर पुलिस ने चेकिंग की। इस कार को मेरठ के चाणक्यपुरी निवासी शशांक शर्मा चला रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से दो करोड़, आठ लाख, 86 हजार 500 रुपये नगद और 96 ग्राम सोना बरामद किया। कार में इतनी रकम देखकर पुलिस टीम भौचक्की रह गई। पूछताछ में शशांक ने खुद को व्यापारी बताया, लेकिन रुपये के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। कोई वैध दस्तावेज भी शशांक के पास नहीं मिले। भारतीय स्टेट बैंक खतौली से रुपये की गिनती कराई गई। इसके बाद बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए रुपयों को कोषागार में जमा कराया जा रहा है। पुलिस की सूचना पर आयकर विभाग की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी है। एफएसटी टीम में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आनंदवीर सिंह, उप निरीक्षक प्रवेश कुमार शामिल रहे।