तीरथ-त्रिवेन्द के बयानों से बढ़ी धामी सरकार की मुश्किलें

उत्तराखंड| पिछले दिनों त्रिवेंद्र और तीरथ सिंह रावत के बयानों से भाजपा असहज हो गई. वहीं, कांग्रेस इसको लेकर धामी सरकार पर हमलावर नजर आई| मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तीरथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयानों से मचे बवाल को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से मिलने पहुंचे|भट्ट ने बताया कि दिल्ली में दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के बयानों को लेकर भी बात हुई है|

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के बयानों का मामला अब उत्तराखंड में तूल पकड़ता जा रहा है. इन बयानों को लेकर विपक्ष सरकार पर इनदिनों हमलावर है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट  दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. दिल्ली में महेंद्र भट्ट ने बीएल संतोष और दुष्यंत गौतम सहित संगठन के बड़े नेताओं से भी बातचीत की है. वहीं, फोन पर हुई बातचीत में महेंद्र भट्ट ने बताया कि इन मुलाकातों के दौरान दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के हाल के बयानों पर भी बात हुई है. इसी बीच पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुछ बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद से ही इनके ये बयान सुर्खियां बने हुए हैं. वहीं, इन बयानों और विपक्ष के हमलावर रवैये से सरकार भी असहज महसूस कर रही थी. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने दिल्ली दौरे में इन बातों को सामने रखा है|

बता दें कि पिछले दिनों तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कमीशनखोरी को लेकर बयान दिया था. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार पर सवाल उठाये थे. इसके अलावा भी दोनों नेता गाहे-बगाहे अपने बयानों से सरकार और प्रदेश भाजपा की टेंशन बढ़ाने का काम करते रहे हैं. दोनों ही नेताओं के बयानों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों सरकार के कामों से खुश नहीं है| वहीं, उनके इस बयान को कांग्रेस ने हाथों-हाथ लिया और बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर होती दिखाई दी. ऐसे में अब संगठन ने दोनों ही नेताओं को कहा है कि अगर कोई भी बात रखनी है तो पार्टी फोरम पर रखें, ना कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर|

इस पूरे मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का बचाव किया है|हल्द्वानी में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि, तीरथ सिंह रावत के इंटरव्यू को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया| उन्होंने इस प्रकार का कोई बयान नहीं दिया, जो मीडिया में वायरल किया गया है| द्विवेदी ने कहा कि तीरथ ने जो भी बयान दिया वो राज्य के परिपेक्ष में दिया था|

इसके साथ ही उन्होंने धामी सरकार की तारीफ की है| हेमंत ने हाल ही में लिए गये कैबिनेट फैसलों को राज्य के लिए ऐतिहासिक बताया|उन्होंने कहा राज्य में धर्मांतरण कानून को संघीय अपराध की श्रेणी में रखकर सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है| उन्होंने कहा कि जिस तरह से धामी सरकार ने यूकेएसएसएससी घोटाले के भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने की कार्रवाई की है, उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भ्रष्टाचारी जेल जा रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *