कार्यकर्ताओं ने रुद्रप्रयाग का पिछला मिथक तोड़कर भारी मतों से दोनों विधानसभाओं से विजय दिलवाई – मुख्यमंत्री

रुद्रप्रयाग |प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जीएमवीएन तिलवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक में शिरकत किया । बैठक में जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री का फूल मालाओं एवं कमल चिन्ह स्मृति भेंट कर स्वागत किया ।इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं ने रुद्रप्रयाग का पिछला मिथक तोड़कर भारी मतों से दोनों विधानसभाओं से विजय दिलवाई इस जीत का श्रेय जनपद की देवतुल्य कार्यकर्ताओं को जाता है। उन्होंने कहा कि समर्पित कार्यकर्ताओं को पार्टी कभी भी इनाम देती है |

सरकार आज भी जीरो टोलरेंस पर कायम है ।किसी भी रूप में धांधली करने वालों को सरकार नहीं बख्शेगी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जनपद रुद्रप्रयाग के अंतर्गत पड़ने वाले विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ से विशेष लगाव है । पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जी की एक बहुत बड़ी थीम्स थी जिस कारण आज केदारनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों व सैलानियों की संख्या में निरन्तर इजाफा हो रहा है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चाहे राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्र में हो या रेल के क्षेत्र में हो या हवाई मार्ग के क्षेत्र में हो आज उत्तराखंड में सभी विकास कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना होगा जिससे हर योजना का लाभ हर वर्ग को मिल सके|

उन्होंने कहा कि जब हम उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25 वर्षगांठ मना रहे होंगे तो उत्तराखंड भारत के इस शताब्दी का अग्रिम राज्यों में शामिल रहेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भू अध्यादेश का ड्राफ्ट तैयार कर दिया है इस पर शीध्र कानून बनेगा ! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार सम्भावनाये है इसलिए प्रदेश सरकार तीर्थाटन, पर्यटन को विकसित करने के लिए प्रयासरत है जिससे यहाँ का युवा आत्मनिर्भर बन सके! जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री जी का स्वागत भाषण किया। कार्यक्रम को प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल , रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने भी संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों की भूरी – भूरी प्रशंसा की । इस मौके पर बद्री केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कपरवान , दिनेश बगवाड़ी , महावीर पवार ,पूर्व जिला अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह, चंडी प्रसाद भट्ट , पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री, बीना बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल ,नगर पंचायत अध्यक्ष उखीमठ विजय सिंह राणा , अध्यक्ष केदारनाथ नगर पंचायत सलाहकार समिति देव् प्रकाश सेमवाल , जिला पंचायत सदस्य भारत भूषण भट्ट तिलवाड़ा मंडल अध्यक्ष कुलबीर सिंह रावत , जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, जिला पदाधिकारी व विभिन्न मोर्चो एव मण्डलों के पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *